यूनिक समय, मथुरा। नगर पंचायत बरसाना स्वच्छ भारत मिशन के तहत गार्बेज फ्री बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ब्रांड एंबेसडर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन और सफाई कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान को तेज कर दिया है।
लखनऊ की आशा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट क्षेत्र में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बरसाना को गार्बेज फ्री बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों का भी सफाई अभियान में सहयोग मिल रहा है।
नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि बरसाना जनपद की सबसे बड़ी नगर पंचायत है और यहां सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और प्रतिदिन प्रत्येक प्वाइंट की वीडियो कॉल के द्वारा रिपोर्ट ली जाती है। आशा उन्नयन संस्थान की अध्यक्ष अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं को समझाया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने कहा कि शासन का लक्ष्य नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि नगर से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद और पुष्ट प्लास्टिक एवं लोहे आदि से आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
Leave a Reply