
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देश पर, बीएसए सुनील दत्त ने बरसाना और नन्दगांव में होने वाली लड्डू और लठामार होली के मद्देनजर विकास खण्ड नन्दगांव के सभी परिषदीय, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 7 और 8 मार्च को छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इन दोनों दिन विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा, लेकिन विकास खण्ड नन्दगांव के सभी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षिक और विभागीय कार्यों को सम्पन्न करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस निर्णय से स्थानीय निवासियों और होली के त्यौहार के माहौल में कोई भी विघ्न न आये, इसका ध्यान रखा गया है।
Leave a Reply