
यूनिक समय, मथुरा। बरसाना में भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में उनकी मूर्ति का दो दिवसीय अनावरण महोत्सव आज से शुरू हो गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भगवत प्रवक्ता हरिमोहन गोस्वामी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज शाम 5 बजे परशुराम शोभायात्रा से होगी, जो सुदामा मोहल्ला स्थित सारा देवी अतिथि भवन से प्रारंभ की जाएगी। बता दें की यह आयोजन भगवान परशुराम की भव्य मूर्ति की प्रतिष्ठापना के लिए किया जा रहा है।
कल, 6 मार्च को सुबह 10 बजे नव निर्मित परशुराम मंदिर में वेद मंत्रोच्चारण के साथ महर्षि परशुराम की मूर्ति की विधिपूर्वक स्थापना की जाएगी। इस पावन अवसर पर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
Leave a Reply