Barzakh Trailer: बूढ़ा बाप पहली मोहब्बत की आत्मा से करेगा शादी, अनोखी लव स्टोरी लेकर लौट रहे फवाद खान-सनम सईद

बरजख’ एक 76 साल के बूढ़े व्यक्ति की कहानी है, जो अपने परिवार से अलग रहता है और दूरदराज की एक घाटी में एक खूबसूरत सा रिसॉर्ट चलाता है. उसने अपने बच्चों ..और उनके बच्चों को एक बहुत खास इवेंट के लिए इनवाईट किया है. वो अपनी पहली मोहब्बत की आत्मा से शादी करने जा रहा है. पाकिस्तानी ड्रामा ‘जिंदगी गुलजार है’ के स्टार फवाद खान और सनम सईद की जोड़ी, एक बार फिर से स्क्रीन पर लौट रही है. इंडिया में ऑडियंस की फेवरेट रही ये ऑनस्क्रीन जोड़ी इस बार एक अनोखी कहानी लेकर लौट रही है, जिसका नाम है ‘बरजख’.

इस शो की चर्चा सिनेमा लवर्स में काफी समय से चल रही है. टॉप पाकिस्तानी स्टार्स के साथ-साथ ‘बरजख’ एक बहुत अनोखी कहानी लेकर आ रहा है. पॉपुलर डायरेक्टर  असीम अब्बासी के इस शो का ट्रेलर सोमवार को सामने आ गया है और इसे देखने के बाद शो देखने के लिए आपकी एक्साइटमेंट बहुत बढ़ जाएगी.

 

सुपरनेचुरल सेटिंग में पूरी होगी एक अधूरी प्रेम कहानी
बरजख का मतलब होता है एक पर्दा या दो चीजों के बीच एक रुकावट. इस्लाम में बरजख का मतलब एक ऐसी जगह …भी है जहां मौत के बाद, इंसाफ से पहले आत्माओं को रखा जाता है. बरजख’ का ट्रेलर कहता है कि ये एक 76 साल के बूढ़े व्यक्ति की कहानी है, जो अपने परिवार से अलग रहता है और दूरदराज की एक घाटी में एक खूबसूरत सा रिसॉर्ट चलाता है. उसने अपने बच्चों और उनके बच्चों को एक बहुत खास इवेंट के लिए इनवाईट किया है. वो अपनी पहली मोहब्बत की आत्मा से शादी करने जा रहा है. शो का ऑफिशियल सिनोप्सिस कहता है कि ‘ये गहरी इमोशनल कहानी दर्शकों को जीवन के रहस्यों, मौत के बाद होने वाली घटनाओं और हम सबको जोड़ने वाले, प्यार के एहसास.के बारे में सोचने पर मजबूर करता है.’

‘बरजख’ के ट्रेलर में फवाद खान एक पहाड़ पर ड्राइव करते नजर आते हैं. इसका नाम बड़े रहस्यमयी तरीके से रखा गया है- लैंड ऑफ नोवेयर’ यानी ऐसी जमीन को कहीं की नहीं है. फवाद के साथ उनका बेटा भी है.
फवाद, सनम सईद से मिलकर पूछते नजर आते हैं ‘तुम अभी भी ये सर्कस चला रही हो?’ इससे दिखता है कि दोनों किरदार पहले से एक दूसरे को पहचानते हैं. आगे ट्रेलर म…ऐसे सीन्स दिखते हैं जो सुपरनेचुरल घटनाओं की तरफ हिंट करते हैं.

ट्रेलर में एक बच्चा भी दिखता है, जो शायद फवाद के बेटे के रोल में है. वो पूछता है कि..कोई उसके दादा को एक भूत से शादी करने से क्यों नहीं रोक रहा, तो जवाब मिलता है- डर की वजह से.

फवाद के किरदार को लगता है कि उसके पिता का एक भूत से

शादी करने से क्यों नहीं रोक रहा, तो जवाब मिलता है- डर की वजह से.

फवाद के किरदार को लगता है कि उसके पिता का एक भूत से शादी करने का फैसला बहुत अजीब …है. जबकि सनम के किरदार को लगता है ये प्यार की ताकत है और वो फवाद को अपने पिता के लिए खुश होने को कहती दिखती हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*