
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन को फैंस के लिए यादगार बना दिया है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, भाईजान ने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सुनामी आ गई है और फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
कैसा है ‘Battle Of Galwan’ का टीज़र?
कुछ ही सेकंड्स के इस टीज़र ने साबित कर दिया है कि यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे गंभीर और प्रभावशाली फिल्म होने वाली है। टीज़र में सलमान खान पहली बार एक परिपक्व और गंभीर भारतीय सैनिक के रूप में नजर आ रहे हैं। आर्मी यूनिफॉर्म में उनकी कड़क चाल और आंखों में देश के प्रति जुनून साफ दिखाई दे रहा है।
टीज़र की शुरुआत एक गहरे बैकग्राउंड स्कोर और रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स से होती है, जो भारतीय सेना के शौर्य को बयां करते हैं। टीज़र की झलक दिखाती है कि फिल्म में रियल लोकेशंस, खतरनाक स्टंट्स और बेहतरीन VFX का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक ग्लोबल सिनेमा का टच दे रहे हैं।
गलवान घाटी के नायकों को ‘ग्रैंड ट्रिब्यूट’
यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई उस ऐतिहासिक और हिंसक झड़प पर आधारित है, जहां भारतीय जवानों ने अपनी शहादत देकर देश की सीमाओं की रक्षा की थी। मेकर्स का दावा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि भारतीय सेना के अदम्य साहस, जज्बे और बलिदान को दिया गया एक सिनेमाई सम्मान (Tribute) है।
सोशल मीडिया पर ‘भाईजान’ का जलवा
टीज़र रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर #BattleOfGalwan और #SalmanKhanBirthday टॉप ट्रेंड में आ गए हैं। फैंस का कहना है कि ‘सिकंदर’ के बाद उन्हें एक ऐसी ही फिल्म का इंतजार था जो सलमान के ‘एक्शन किंग’ वाले रुतबे को एक नई गहराई दे सके। कई यूज़र्स ने सलमान के इस लुक को उनके अब तक के करियर का सबसे ‘पावरफुल लुक’ बताया है। यह फिल्म अगले साल जून या जुलाई 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिलहाल, 60 की उम्र में भी सलमान ने यह साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के ‘असली सुल्तान’ वही हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Salmaan Khan Birthday: सलमान खान के जन्मदिन पर बॉडीगार्ड शेरा का छलका दर्द, लिखा इमोशनल सन्देश
Leave a Reply