
यूनिक समय, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीता। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व क्रिकेट खेला, और खासकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई। इस ऐतिहासिक जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को सम्मानित करने के लिए 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया है। यह राशि खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ, और चयन समिति के सदस्यों के बीच वितरित की जाएगी।
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल पांच मुकाबले जीते, जिसमें ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया, फिर न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। जिसके बाद BCCI ने प्राइज मनी का ऐलान किया।
भारत ने इससे पहले 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में संयुक्त विजेता बनने का गौरव हासिल किया था, जबकि 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी इंग्लैंड को हराकर जीती थी।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सबसे बड़े रन स्कोरर रहे श्रेयस अय्यर, जिन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए, जिनमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने 8-8 विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Leave a Reply