मैच फिक्सिंग मामले में BCCI ने मुंबई टी20 लीग के पूर्व मालिक को किया बैन

मैच फिक्सिंग

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते मुंबई टी20 लीग की फ्रेंचाइजी सोबो सुपरसोनिक्स के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आरोप है कि 2019 में आयोजित लीग के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। भामराह ने कथित तौर पर भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और पूर्व खिलाड़ी भाविन ठक्कर से संपर्क साधा था।

BCCI की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (ACU) द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि भामराह ने सोनू वासन नाम के व्यक्ति के माध्यम से भाविन ठक्कर से संपर्क कर उन्हें मैच फिक्सिंग करने के लिए पैसे और अन्य लाभ की पेशकश की थी।

जांच में यह भी सामने आया कि बातचीत के दौरान खिलाड़ी भामराह को ‘पाजी’ कहकर संबोधित करते थे, जिससे यह पुष्टि होती है कि संपर्क उनके कहने पर ही हुआ था। कुलकर्णी से भी संपर्क किया गया था, और ACU ने उनका बयान दर्ज किया है।

भामराह का नाम पहले GT20 कनाडा लीग से भी जुड़ चुका है। हालांकि अब न तो वे किसी लीग से जुड़े हैं और न ही मुंबई टी20 लीग का हिस्सा हैं, जिसे 2019 के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है।

ACU की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला BCCI की आचार संहिता के अनुच्छेद 4 और 5 के अंतर्गत आता है। इन धाराओं के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर कम से कम पांच साल और अधिकतम आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

धवल कुलकर्णी ने 2014 में भारतीय वनडे टीम में पदार्पण किया था और 2016 में उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उनके नाम 12 वनडे में 19 विकेट और 2 टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट दर्ज हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*