अगर आप ट्रेन में खाना मांग रहे हैं तो हो जाएं सावधान,’वंदे भारत ट्रेन’ के पराठे से निकला मरा कॉकरोच

वंदे भारत में यात्री के खाने में मिला कॉक्रोच

भोपाल। वंदे भारत ट्रेन में दूषित खाना मिलने का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। एक पैसेंजर को परोसे गए पराठे में कॉकरोच निकलने की शिकायत को IRCTC ने गंभीरता से लिया और लाइसेंसी सर्विस प्रोवाइडर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। रेलवे ने जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी भी दी है। घटना 24 जुलाई की है। यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे को ट्वीट करके दी थी। इसके बाद रेलवे ने यात्री को तुरंत दूसरा खाना उपलब्ध कराया था।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह के मुताबिक, 24 जुलाई को गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस के सी-8 कोच में सीट नम्बर-57 पर भोपाल से ग्वालियर तक की यात्रा कर रहे एक यात्री को परोसे गए पराठे में कॉकरोच निकले की शिकायत मिली थी। 27 जुलाई को फूड लाइसेंस होल्डर पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।

आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर केके सिंह ने बताया कि रेलवे ने आरके एसोसिएट पर कार्रवाई की है। अब किचन की रेगुलर चेकिंग भी की जा रही है। ट्रेन का उद्घाटन 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर किया था।

हालांकि ऐसा नहीं है कि वंदे भारत ट्रेन में हर जगह खाने की शिकायत मिल रही हो। 27 जुलाई को The pious hindu(@DevSingh0777) नामक यूजर ने tweet किया-मेरा अब तक का सबसे अच्छा ट्रेन अनुभव। इस अद्भुत ट्रेन वंदे भारत के लिए भारतीय रेलवे की प्रशंसा के लिए शब्द नहीं हैं। मैं दिल्ली से धेरादून की यात्रा कर रहा था। यात्रा का अनुभव, भोजन की गुणवत्ता, समय की पाबंदी, स्वच्छता सब कुछ उत्कृष्ट था।

अतुल चंद्रा(@AtulCha24604576) नामक यूजर ने 26 जुलाई, 2023 को tweet किया-दिल्ली से लुधियाना की मेरी यात्रा के दौरान वंदे भारत ट्रेन 22439, पीएनआर-2746059385 पर नाश्ते के लिए उत्कृष्ट भोजन गुणवत्ता प्रदान करने के लिए धन्यवाद। मैंने विशेष रूप से परोसे गए स्वादिष्ट छोले कुल्चे का आनंद लिया।

अगर आपको ट्रेन में निर्धारित रेट से महंगा या खराब खाना मिला है, तो आप रेल नियमों के मुताबिक139 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*