सावधान: कुछ ही घंटे में बंद हो जाएंगे मोबाइल-टीवी और जीपीएस !

पृथ्वी टकराएगा सोलर स्टॉर्म

नई दिल्ली। अगले 48 घंटे में पृथ्वी से सोलर स्टॉर्म के टकराने की आशंका जताई जा रही है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य में एक कोरोनल होल होगा, जिससे सूरज से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलेगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ देर के लिए ब्लैकआउट जैसे हालात हो जाएगे। इस दौरान सारे सिग्नल बंद हो जाएगे। यानी तमाम उपग्रह आधारित सेवाएं मसलन मोबइल, टीवी, जीपीएस सेवाएं भी बंद हो जाएंगी। इसके अलावा रेडिएशन के खतरे की भी आशंका है।
स्पेस वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान ‘सोलर डिस्क के लगभग आधे हिस्से को काटते हुए एक बड़ा सा छेद बनेगा, जिसके कारण सूर्य के वातावरण से पृथ्वी की ओर बेहद गर्म हवा का एक तूफान आएगा। नासा की ओर से जारी की गई तस्वीर में गैस के इस तूफान को देखा जा सकता है।’ हालांकि, नेशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन का कहना है कि यह सोलर स्टॉर्म जी-1 कैटेगिरी का है। यानी कि यह तूफ़ान हल्का होगा, लेकिन इससे काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।
जानकारों के मुताबिक जी-1 कैटिगरी में पावर ग्रिड पर सबसे अधिक असर होता है। माइग्रेटरी बर्ड्स पर भी गंभीर असर पड़ता है। इस आंधी का व्यापक असर यूएस और यूके में ज्यादा पड़ने की आशंका है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*