
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय पर हुई, जब प्रधानमंत्री आज ही ब्रिटेन और मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस बातचीत को मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और विदेश नीति से जुड़ी रणनीतियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस घटनाक्रम के बीच संसद के दोनों सदनों — लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते कामकाज बाधित हो रहा है। इन हालातों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच यह मुलाकात विशेष महत्व रखती है।
प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और राजा चार्ल्स तृतीय से होगी। दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देना है। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच आर्थिक, तकनीकी, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों पर बातचीत होगी। साथ ही खालिस्तानी चरमपंथ और प्रवासी भारतीयों से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की संभावना है।
ब्रिटेन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर हो रहा है। मालदीव के लिए यह यात्रा विशेष महत्व रखती है, क्योंकि यह राष्ट्रपति मोइजु के कार्यकाल में किसी भी विदेशी नेता का पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री की इस द्विपक्षीय यात्रा श्रृंखला को भारत की विदेश नीति में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जहां रणनीतिक साझेदारियों को नई दिशा देने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें:- ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचला, 4 की मौत
Leave a Reply