आर्थिक सर्वेक्षण के साथ ही आज संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा,’हमारा लक्ष्य सरकार की गांरटी को जमीन पर उतारना है.
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई मुद्दे उठा सकता है. संसद में कल बजट पेश किया जाना है. इससे पहले आज (22 जुलाई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.
आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है. विधेयक पेश होने के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा भी देखा जा सकता है.
Leave a Reply