फिक्स्ड डिपॉजिट पर इन बैंकों में मिल रहा सबसे बेस्ट ब्याज, टैक्स बचाने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष के आखिरी महीनों में ये वो समय होता है कि जब सैलरीड व्यक्ति टैक्स बचाने के लिए निवेश के रास्ते खोजता है। लेकिन निवेश का विकल्प अपने फाइनेंशियल गोल्स के आधार पर तय करना चाहिए। ऐसे में 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहा हैं अधिकतर निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट को इसलिए भी बेहतर मानते हैं, क्योंकि रिटर्न तय होता है। यही कारण है कि लोवर टैक्स ब्रैकेट में आने वाले लोग एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट क्लेम किया जा सकता है. टैक्स सेविंग्स एफडी का लॉक-इन पीरियड 5 साल के लिए होता है और समय से पहले इसे विड्रॉल करने की अनुमति नहीं होती है. भले ही बीते कुछ समय में बैंकों ने ब्याज दर घटाया है, इसके बावजूद भी कुछ ऐसे बैंक हैं जो एफडी पर आकर्षक ब्याज दर मुहैया करा रहे हैं।

छोटे प्राइवेट बैंक ऑफर कर रहे सबसे ज्यादा ब्याज दर
छोटे प्राइवेट बैंक टैक्स सेविंग्स एफडी में 6.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. कई प्रमुख सरकारी बैंकों की तुलना में यह ब्याज दर अधिक है। डीसीबी बैंक और यस बैंक इस लिस्ट में 6.75 फीसदी की ब्याज दर के साथ टॉप पर है। इंडसइंड बैंक 6.50 फीसदी की दर के साथ तीसरे नंबर है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रमशः 6.50 फीसदी और 5.80 फीसदी की दर से टैक्स सेविंग्स एफडी ऑफर क रहे हैं। कई प्रमुख प्राइवेट बैंक की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ब्याज दर पर एफडी ऑफर कर रहे हैं. डीबीएस बैंक और डॉयच बैंक जैसे विदेशी बैंक भी टैक्स सेविंग्स एफडी पर 5.50 फीसदी तक की दर से ब्याज दे रहे हैं।

एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक भी क्रमशः 5.50 फीसदी, 5.35 फीसदी और 5.30 फीसदी की दर से टैक्स सेविंग्स एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहे हैंं

सरकार बैंकों पर नज़र डालें तो 5 साल के लिए टैक्स सेविंग्स एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफर कर रहा है. यह बैंक 5.55 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसके बाद केनरा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का नाम है, जो क्रमशः 5.50 फीसदी और 5.40 फीसदी की दर से ब्याज रहे. बैंक ऑफ बड़ौदा भी इस तरह के एफडी पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

डीसीबी बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 5 साल के लिए 1.5 लाख रुपये का एफडी बढ़कर क्रमशः 2.10 लाख रुपये और 1.98 रुपये हो जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*