सिडनी. ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनीगेड्स ने जगह बना ली है. हालांकि लीग खत्म होने से पहले ही इस टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी चुन लिया गया है. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है.
सोफी डिवाइन को बेस्ट प्लेयर चुनने की वजह
सोफी डिवाइन ने इस टूर्नामेंट में खेले 14 मैचों में सबसे ज्यादा 699 रन बनाए हैं. सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने इस टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ 28 छक्के भी लगाए हैं. सोफी ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी टीम को कई मैच जिताए. उन्होंने महज 20.25 के औसत से 16 विकेट झटके. बता दें सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने वीमेंस बिग बैश लीग का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड जीता है. उनसे पहले एमी सैट्टरवेट ने भी इस कारनामे को अंजाम दिया है.
हॉकी प्लेयर थीं सोफी डिवाइन
आपको बता दें न्यूजीलैंड की 30 वर्षीय खिलाड़ी सोफी (Sophie Devine) पहले हॉकी खेलती थीं. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में न्यूजीलैंड हॉकी टीम में जगह बना ली थी. हालांकि सके बाद उनका ध्यान क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ और वो क्रिकेटर बन गईं.
क्रिकेट फैंस ने वीमेंस बिग बैश लीग की प्लेइंग इलेवन और कोच भी चुन लिया है. टीम में सोफी डिवाइन के अलावा, बेथ मूनी को विकेटकीपर चुना गया है. डेनियल वेट, मेग लैनिंग, एलिसा पैरी को भी जगह मिली है. मेलबर्न रेनेगेड्स की जेस डफिन को कप्तान चुना गया है. जेस जोनास्सेन मारिजाने कैप, मॉली स्ट्रानो को भी टीम में जगह मिली है. मेगन शूट और बेलिंडा वाकारेवा को भी प्लेइंग इलेवन में चुना गया है. एश्ले नोफ्के को टीम का कोच चुना गया है.
Leave a Reply