सावधान : स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया का हमला तेज

dengu

उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिए सभी एडी, सीएमओ और सीएमएस को निर्देश, संचारी रोगों खासकर स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया को लेकर किया आगाह

बेमौसम बारिश और त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ने से बीमारियां फैलने का खतरा है। संक्रामक बीमारियों के साथ ही कोविड व स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमणों का फैलाव रोकने को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया आदि के नियंत्रण के लिए सरकारी अस्पतालों में इंतजाम पूरी तरह दुरुस्त रहें। जरूरी दवाओं की उपलब्धता के साथ ही जांच की भी व्यवस्था रहे। यह तमाम निर्देश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए।

डिप्टी सीएम ने बुधवार को प्रदेश के सभी मंडलीय चिकित्सा अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संचारी रोगों से बचाव के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा कि पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम चल रहा है। जनता को जागरूक भी किया जाए। चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को गंभीरता से लेते हुए उनकी हरसंभव मदद करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को हर संभव उपचार केंद्र स्तर पर ही उपलब्ध कराएं। अत्यंत आवश्यक होने पर ही उन्हें रेफर किया जाये।

टीबी मरीजों को गोद लें

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टीबी को खत्म करने के लिए मरीजों को गोद लें। इसमें जिलाधिकारी सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा व्यापारियों से टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करें। टीबी मरीजों का नोटीफिकेशन बढ़ाएं। कॉटेक्ट ट्रेसिंग कोरोना की भांति करें। टीबी मरीजों की पहचान के लिए मलिन बस्तियों में कैंप लगाएं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में दो लाख 89 हजार टीबी मरीज इलाज करा रहे हैं।• इनमें से दो लाख 44 हजार मरीजों ने गोद लेने की सहमति दे दी है। अब तक 60993 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड बनाने में भी तेजी लाने को कहा।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया की प्रदेश के चयनित 38 जनपदों में स्पेशल इम्यूनाइजेशन ड्राईव की सघन समीक्षा की जाये ताकि कोई भी लाभार्थी न छूट पाये। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव रवीन्द्र कुमार, मिशन निदेशक अपर्णा यू., महानिदेशक डा. लिली सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*