सावधान: बिहार में यूको बैंक के 35 लॉकरों से चोरों ने उड़ाये करोड़ों की संपत्ति

बिहार। पूर्णिमा में यूकों बैंक की शाखा में 72 लॉकर हैं। इसमें 35 लॉकरों में रखा ग्राहकों का सामान गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बिहार के पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के कैम्पस में स्थित यूको बैंक में गैस कटर से लॉकरों को काटा गया है। यूको बैंक के अधिकारी इसे चोरी की घटना बता रहे हैं। लॉक्रों में लगभग दस करोड़ के जेवरात होने की बात कही जा रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है।
बैंक मैनेजर सुमित कुमार की माने तो वे लोग आज जब ऑडिट के लिये बैंक पहुंचे तो देखा कि चोरों ने खिड़की के रास्ते बैंक में प्रवेश कर लाकर का दरवाजा गैस कटर से काट दिया और कई लॉकरों में चोरी की है। मैनेजर का कहना है बैंक में दिन में गार्ड रहता था लेकिन रात में कोई गार्ड नहीं रहता था। साथ ही उन्होंने कहा कि चोर सीसीटीवी कैमरा का वीडीआर लेकर चला गया और अलार्म सिस्टम का तार काट दिया। कैश और गोल्ड लोन का लाकर सुरक्षित है। जो ग्राहकों के लॉकर थे उसमें चोरी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*