मथुरा। भाई दूज या भैया दूज का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर भोजन कराती हैं. मान्यता है कि भाई दूज के दिन अगर भाई-बहन यमुना किनारे बैठकर साथ में भोजन करें तो यह अत्यंत मंगलकारी और कल्याणकारी होता है. दिवाली के दो दिन बाद आने वाले इस त्योहार को यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा का भी विधान है. हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. दीपावली के दो दिन बाद भैया दूज आता है. इस बार भाई दूज या यम द्वितीया 29 अक्टूबर को है.
भैया दूज की तिथि और शुभ मुहूर्त
भैयादूज / यम द्वितीया की तिथि: 29 अक्टूबर 2019
द्वितीया तिथि प्रारंभ: 29 अक्टूबर 2019 को सुबह 06 बजकर 13 मिनट से
द्वितीया तिथि समाप्त: 30 अक्टूबर 2019 को सुबह 03 बजकर 48 मिनट तक
भाई दूज अपराह्न समय: दोपहर 01 बजकर 11 मिनट से दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक
Leave a Reply