भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन

यूनिक समय, मथुरा। भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के कार्यकर्ताओं ने मथुरा महानगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग के लिए मथुरा-वृंदावन नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त रामजीलाल को ज्ञापन सौंप कर समाधान की मांग की।

राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा मथुरा महानगर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं लेकिन नगर निगम के कर्मचारी इस और ध्यान नहीं देते मथुरा महानगर के हंसराज कॉलोनी में सड़क ही नहीं है। जिससे स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। इस क्षेत्र के पार्षद भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने बताया कि मथुरा महानगर की मछली मंडी, वार्ड नंबर 12 राधेश्याम कॉलोनी पुष्प विहार की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया। अमरनाथ स्कूल रोड पर बीच सड़क पर पुलिया टूटी पड़ी है। जिससे कभी भयंकर हादसा हो सकता है। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के प्रदेश प्रमुख महासचिव उदयभान सिंह जाटव, महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन श्याम पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा चिरागुद्दीन कुरैशी, किसान नेता विजय चतुर्वेदी, किसान नेता तनवीर कुरैशी, महानगर के महासचिव भरत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*