भरूच: जल एक्वा कंपनी में लगी भीषण आग, ड्रम विस्फोट से मची अफरा-तफरी

जल एक्वा कंपनी में लगी आग

यूनिक समय, नई दिल्ली। गुजरात के भरूच जिले की पनोली औद्योगिक वसाहत में स्थित जल एक्वा कंपनी में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसकी लपटें आसमान तक पहुंचती दिखाई दीं और काले धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। हादसे के वक्त कंपनी के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह जल एक्वा कंपनी परिसर में रखे ड्रम का फटना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पनोली फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पानी व फोम का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कंपनी से तेज लपटें और घना धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है। आसपास की अन्य फैक्ट्रियों पर भी इस आग का प्रभाव पड़ा, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। कई स्थानीय लोग मुंह पर कपड़ा बांधे बाहर खड़े नजर आए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को संभालने में जुट गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। फिलहाल नुकसान के आंकलन और आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*