सकल हिंदू समाज के आह्वान पर गैंगरेप और लव जिहाद के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद

आज भीलवाड़ा बंद

यूनिक समय, नई दिल्ली। गैंगरेप और लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय आज सुबह 8:30 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखा गया है। यह बंद सकल हिंदू समाज के आह्वान पर किया गया है, जिसके तहत ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिगों के शोषण और भीलवाड़ा शहर में घटित गैंगरेप की घटनाओं के खिलाफ विरोध दर्ज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया है। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है, वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की भारी तैनाती की है। अभय कमांड सेंटर से शहर के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है और ड्रोन से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण बंद की अपील की थी और लोगों से किसी भी प्रकार की जबरदस्ती न करने की सलाह दी। इस दौरान पुलिस के 500 जवानों की टीम तैनात की गई है, साथ ही सीनियर अधिकारी भी शहर में मौजूद हैं।

सकल हिंदू समाज के लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर शहर में रैली निकाल रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद को लेकर पेट्रोल पंप, चाय की दुकानें और निजी विद्यालय भी बंद रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बंद में समर्थन देने की अपील की गई थी, जिसे लेकर शहर में व्यापक बंद देखा गया।

राजस्थान संत समाज के अध्यक्ष महंत हंसराम ने कहा कि यह बंद ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग बालिकाओं के शोषण और भीलवाड़ा में घटित गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*