नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा एक्शन

नेशनल हेराल्ड

यूनिक समय, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की जब्त की गई संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। 11 अप्रैल को ईडी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संबंधित संपत्ति रजिस्ट्रारों को अधिकारिक नोटिस जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त, मुंबई स्थित हेराल्ड हाउस की 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिल पर किराए पर मौजूद जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस भेजा गया है, जिसमें उन्हें अब मासिक किराया ईडी को जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ईडी की जांच में यह बात सामने आई कि इस मामले में करीब 988 करोड़ रुपये की अवैध आय का लेनदेन हुआ है। इस आधार पर 20 नवंबर 2023 को AJL की संपत्तियों और शेयरों को अटैच कर लिया गया था, जिनकी अनुमानित कीमत ₹751 करोड़ के आसपास है। इन संपत्तियों को जब्त करने की मंजूरी 10 अप्रैल 2024 को विशेष अदालत ने दे दी थी।

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मूल रूप से बीजेपी नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने केवल 50 लाख रुपये में AJL की लगभग 2000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां अपने कब्जे में ले ली थीं। जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी दान, झूठे किराए और बनावटी विज्ञापनों के जरिए करीब 85 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी।

अब ईडी ने इन संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर कब्जा लेने की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*