भारतीय वायुसेना आज अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है. एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि आतंकी हमलों से निपटने के लिए सरकार के तरीके में बड़ा बदलाव आया है.
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना आज अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी रणनीति आतंकियों को सजा देने के राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है.’ उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी हमलों से निपटने के लिए सरकार के तरीके में बड़ा बदलाव आया है.
वायुसेना प्रमुख ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा समय में पड़ोसी देश में सुरक्षा के हालात काफी चिंताजनक हैं. पुलवामा पर आतंकी हमला हमारे देश के रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए लगातार खतरे की याद दिलाता है.
IAF Chief, Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria on #AirForceDay: Strategic relevance of this (Balakot airstrike) is the resolve of political leadership to punish perpetrators of terrorism. There is a major shift in govt’s way of handling terrorist attacks. pic.twitter.com/2FXDVWtiLf
— ANI (@ANI) October 8, 2019
फरवरी में हुआ था पुलवामा हमला
बता दें के 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद ही भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
भारतीय वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस
भारतीय वायुसेना का आज 87वां स्थापना दिवस है. इस दौरान वायुसेना गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में समारोह आयोजित कर रही है. इसमें चिनूक, मिराज 2000, मिग 29, सुपर हक्र्यूलिस, ग्लोबमास्टर समेत शक्तिशाली विमान और हेलीकॉप्टर अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं.
Leave a Reply