
यूनिक समय, नई दिल्ली। बठिंडा में आज शनिवार सुबह एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका हुआ। इसके बाद सेना ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। धमाके के बाद सेना ने बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए। इसके बाद डीसी की ओर से जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
डीसी ने कहा कि सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे अपने घरों/भवनों के अंदर ही रहें और आत्म सुरक्षा के उपाय करें। बिजली नहीं काटी जाएगी, लेकिन अन्य सभी उपाय लागू रहेंगे।
इससे पहले रात में बठिंडा में चार से अधिक धमाके हुए। गांव तुंगवाली में एक घर की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए। उधर, गांवों में गिरे इन टुकड़ों को सेना के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
गांव तुंगवाली, बीड़ तालाब, बुर्ज महमा के अलावा शहर के नजदीकी ग्रामीण इलाकों के खेतों में गिरे बमनुमा चीजों के टुकड़ों को देखने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे जोरदार धमाका सुनाई दिया।
जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों समेत सभी लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात वस्तु या उसके टुकड़ों से दूर रहें। ऐसी वस्तुओं से करीब 100 मीटर की स्पष्ट दूरी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Leave a Reply