सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को बड़ी राहत, 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत

आसाराम बापू

यूनिक समय, नई दिल्ली। आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 रेप केस में आसाराम को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत दे दी है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को हार्ट के इलाज के लिए शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी है। आसाराम अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। अभी उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर ही अंतरिम जमानत मिली है।

आसाराम बापू को जोधपुर सेंट्रल जेल से आरोग्य चिकित्सा केंद्र में भर्ती किया गया है, जहाँ उनका इलाज होगा। उनके वकील ने बताया है कि वो एक हार्ट पेशेंट है और उन्हें हार्ट अटैक आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी गई जमानत के समय पुलिसवालों की निगरानी के भी आदेश दिए हैं। कोर्ट का निर्देश है कि अंतरिम जमानत होने के बाद आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश न करें।

जनवरी 2023 में आसाराम को 2013 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया था। यह केस गांधीनगर के पास उसके आश्रम में रहने वाली एक महिला द्वारा किया गया था। आसाराम बापू की याचिका में कहा गया था कि वह एक साजिश का शिकार थे और रेप के आरोप झूठे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*