![पत्रकार मुकेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-3-8-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया गया। सुरेश उसी का ठेकेदार है जिसकी सेप्टिक टैंक में पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला था। इस मामले में पुलिस मुकेश के चचेरे भाई रितेश चंद्राकर और दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों और 300 से ज्यादा मोबाइल नंबरों को चेक किया था। इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह गिरफ्तारी मामले में नया मोड़ लाकर, मामले की जांच को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
इसके साथ ही मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये है। पत्रकार मुकेश के शव का पोस्टमॉर्टम डॉ. राजेन्द्र रॉय और अन्य दो डॉक्टरों ने मिलकर किया। इसके बाद जो रिपोर्ट उन्होंने तैयार की वो काफी दर्दनाक और चौंकाने वाली है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक मुकेश के सिर पर 15 फ्रेक्चर पाये गए। हत्यारों ने मुकेश पर इस तरह से वार किए कि उसका लीवर भी चार टुकड़ों में बंट गया। लगातार वार से शरीर की 5 पसलियां भी टूटी हुई हैं। इतना ही नहीं मुकेश की गर्दन और एक कॉलर बोन भी टूटी पाई है। इसके साथ ही मुकेश का हार्ट भी इस हमले में फट गया। यह जानकारी पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रॉय ने दी है।
Leave a Reply