ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में हुआ बड़ा खुलासा, जांच में सामने आए कई राज

ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला

यूनिक समय, नई दिल्ली। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के संदेह में गिरफ्तार की गई हैं और पुलिस व खुफिया एजेंसियां उनसे लगातार पूछताछ कर रही हैं। जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान में तैनात एक अधिकारी दानिश के साथ हुई कुछ महत्वपूर्ण चैट्स डिलीट कर दी थीं। जांचकर्ता यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इन संवादों में ऐसा क्या था जिसे छिपाने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि नवंबर 2023 से मार्च 2025 के बीच ज्योति और दानिश के बीच लगातार संपर्क था।

खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि ज्योति का संबंध “ऑपरेशन सिंदूर” और “ब्लैकआउट फेज” जैसे संदिग्ध गतिविधियों से है। ये गतिविधियां उसके गृह जिले हिसार से जुड़ी पाई गई हैं। इन दोनों संदर्भों में हुए चैट्स को भी उसने कथित रूप से डिलीट कर दिया था।

ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन में काम कर चुके अधिकारी दानिश के साथ अपने रिश्ते को लेकर झूठ बोला था। उसकी पाकिस्तान यात्राओं को उसने धार्मिक पर्यटन और अल्पसंख्यक समुदायों तक पहुंच बनाने की पहल बताया, लेकिन दस्तावेजों और ट्रैवल रिकॉर्ड्स से पता चला है कि उसकी गतिविधियां पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा तक पहुंच चुकी थीं—जो कि आतंकवाद से जुड़ा संवेदनशील इलाका माना जाता है।

बताया गया है कि हरकीरत नामक एजेंट ने ज्योति की मुलाकात दानिश से करवाई थी। फिलहाल जांच एजेंसियां इस मामले में डिजिटल सबूतों की तलाश कर रही हैं और ज्योति से जुड़े सभी संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*