राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सोनम पर साजिश का आरोप

राजा रघुवंशी

यूनिक समय, नई दिल्ली। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब सामने आई प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा के सिर पर दो गंभीर चोटें थीं। एक वार सिर के पीछे और दूसरा सामने से किया गया था। इन चोटों की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी। फिलहाल सोनम गाजीपुर पुलिस की हिरासत में है। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ने जानकारी दी कि 9 जून की सुबह मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली थी कि सोनम काशी ढाबा (गोरखपुर हाईवे पर) में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में लिया गया।

मामले की जांच में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों की मानें तो सोनम और राज कुशवाहा नामक युवक ने मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी। राज, सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था और वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

राजा की मां उमा रघुवंशी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सोनम ने यह अपराध किया है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की ताकि सच सामने आ सके। वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने होटल वाले से फोन लेकर अपने भाई से बात की थी और बहुत रो रही थी। उन्होंने भी इस पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की।

गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी मात्र तीन महीने पहले हुई थी। मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है और अब पूरा समाज व परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*