भोआ में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ के पक्ष में चुनावी रैली में पहुंचे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुनील जाखड़ सेवा भावना से काम करते हैं, मुझे मंच से कहते खुशी हो रही है कि सुनील जाखड़ पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। ऐसे नेता पंजाब का भविष्य हैं।
हलका भोआ के उदय रिजॉर्ट में लोगों को संबोधित करते हुए अमरिंदर ने कहा कि सनी देओल का मकान मुंबई में, फार्म मुंबई में, सब कुछ वहां है तो चुनाव लड़ने यहां क्यों आए? सनी का पंजाब में कुछ नहीं, वह वोट के तुरंत बाद यहां से चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सनी देओल को बैंकों का 58 करोड़ रुपये लौटाना है।
भाजपा ने उन्हें छापे की धमकी देकर गुरदासपुर से प्रत्याशी बनाया होगा। उन्होंने कहा कि लोगों की दशा समझते हैं, सनी एक्टर हैं, आप उनके साथ सेल्फी खिंचवाओ पर वोट कांग्रेस को दो। सीएम ने कहा कि चुनाव कोई मजाक नहीं।
आप को एक नई सरकार चुननी है, एक ऐसा प्रधानमंत्री देश को दीजिए जो विदेशी नेताओं का सामना कर सके। उन्होंने पाकिस्तान को भी कोसते कहा कि मैंने कमर जावेद बाजवा को खुला चैलेंज दिया है कि अगर हिम्मत है तो आजा पंजाब का बॉर्डर क्रॉस कर, तुझे सबक सिखा देंगे।
देरी से पहुंचे कैप्टन, मोदी सरकार को कोसा
सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़
रैली में डेढ़ घंटा देरी से पहुंचने को लेकर सीएम ने मोदी सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें अमृतसर से पठानकोट चॉपर से आना था पर अमृतसर राजासांसी एयरपोर्ट पर उन्हें पता चला कि उन्हें पठानकोट एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत नहीं मिली।
इसके चलते देरी हुई। उन्होंने जनता से इसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि अपनी हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी पैदा हो गई है और प्रधानमंत्री घटिया किस्म के दांव-पेंच लड़ा रहे हैं।
सुनने लायक होता था वाजपेयी साहब का भाषण
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति को निम्न स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है। उनका भाषण सुनकर लगता नहीं कि कोई प्रधानमंत्री बोल रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और वाजपेयी साहब जैसे नेताओं के भाषण सुनने वाले होते थे। वाजपेयी जी कमाल के नेता थे, मैं खुद उनका भाषण सुनता था।
अब वोटों के लिए प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। 15 लाख वाला झूठ सबसे बड़ा था। मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नीचे गिरा दिया है जिस पर टाइम मैगजीन ने भी अपनी मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि टाइम मैगजीन का पहला पेज यह बताता है कि अंतरराष्ट्रीय भाईचारा मोदी के संबंध में क्या सोचता है।
पूरा देओल परिवार आ जाए तो भी जाखड़ को फर्क नहीं पड़ेगा: सीएम
अमृतसर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी सनी देओल के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि चाहे पूरा देओल परिवार चुनाव प्रचार के लिए आ जाए, कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जाखड़ के प्रचार के लिए भोआ रवाना होने से पहले गुरु नगरी में पत्रकारों की सवाल पर सीएम ने कहा कि सनी देओल गुरदासपुर में अपना चेहरा दिखाने के लिए आए हैं।
चुनाव समाप्त के बाद लौट जाएंगे। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, 84 दंगों का मुद्दा बाहर आ जाता है। चुनाव समाप्त होने के बाद इस मुद्दे पर विरोधी शांत हो जाते हैं।
अहंकारी हैं सनी : सीएम
उधर, बटाला में भी सीएम अमरिंदर सिंह सनी देओल पर निशाना साधा। कैप्टन ने कहा कि आंधी आई लेकिन आप सभी पंडाल में मौजूद रहे, यहीं पंजाब के लोगों का उनसे सच्चा प्रेम है। गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल को अहंकारी बताते हुए कैप्टन ने कहा कि सनी को अपने हलके की कोई फिक्र नहीं बल्कि वे अन्य प्रदेशों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे है, जो उनके अहंकार की निशानी है।
कैप्टन ने कहा कि अब जब भी एसजीपीसी के चुनाव होंगे तो मैं बादलों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वालों का खुलकर समर्थन करूंगा। कैप्टन ने कहा कि 14 मई को प्रियंका गांधी गुरदासपुर आएंगी। कैप्टन ने कहा कि वह पंडित नहीं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि लोगों ने सुनील जाखड़ को लोगों ने अगर एमपी बना दिया तो जाखड़ ही आगामी पंजाब के सीएम होंगे।
Leave a Reply