
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवन क्षेत्र के दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत चल रही है, जो फिलहाल अभी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकी हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ, श्रीनगर पुलिस और 50 व 24 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी शुरू की, जंगल से फायरिंग शुरू हो गई, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं। वहीं, दो और आतंकियों के घायल होने की खबर है, जो संभवतः अभी भी जंगल में छिपे हो सकते हैं। मुठभेड़ के चलते इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पहचान और उनकी संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों से यह स्पष्ट होता है कि ये आतंकी लंबे समय से सुरक्षाबलों की रडार पर थे और काफी सक्रिय थे।
सेना की चिनार कोर ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि “लिडवास के जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है, ऑपरेशन महादेव जारी है।” ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- बिहार के कुख्यात बदमाश डब्लू यादव का यूपी में हुआ एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम
Leave a Reply