
यूनिक समय, नई दिल्ली। UPI यूजर्स के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से बड़ा अपडेट आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस को तेज और बेहतर बनाने के लिए खास बदलाव किया है, जो 16 जून 2025 से लागू होगा।
इस बदलाव से UPI के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया सभी यूजर्स के लिए काफी तेज और ज्यादा कुशल होने की उम्मीद है। 26 अप्रैल को जारी सर्कुलर में NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को 16 जून 2025 से नए प्रोसेसिंग नियमों को लागू करने का निर्देश दिया है। UPI हर महीने करीब 25 लाख करोड़ रुपये के डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करता है। ऐसे में NPCI के इस नए कदम से यूपीआई ट्रांजेक्शन की स्पीड और भरोसेमंद सर्विस में सुधार होने की उम्मीद है।
इस बदलाव के बाद रिक्वेस्ट पे और रिस्पॉन्स पे सेवा का रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड कर दिया गया है, चेक ट्रांजेक्शन स्टेटस और ट्रांजेक्शन रिवर्सल के लिए 10 सेकंड और वैलिडेट एड्रेस के लिए 10 सेकंड। इस बदलाव का उद्देश्य भुगतान प्रक्रिया को गति देना और UPI की क्षमता को बढ़ाना है। ये बदलाव भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली के रूप में UPI की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हैं।
Leave a Reply