नई दिल्ली। हर रोज चोरी की वारदात की खबरें आप सुनते ही होंगे। घर पर ताला लगाकर सूना घर छोड़ने में आपको भी टेंशन रहती होगी। ऐसा ही कुछ हुआ टोंक में रहने वाले बैंक अधिाकरी विजय नारायण के साथ। विजय नारायण टोंक से 70 किमी दूर अपने परिवार के साथ जयपुर गए थे। ढाबे पर बैठ उनका परिवार खाना खा रहा था तभी मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आया। ये नोटिफिकेशन सीसीटीवी कैमरे का था जिसमें दिखाया गया कि दो चोर उनके घर में घुसे हैं और वे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
जूम किया तो पता चला कि उनके हाथ में हथियार भी हैं। फिर क्या था विजय नारायण ने चोरी की सूचना तुरंत टोंक पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर रहे थे। यानि के सुरक्षा के लिए लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को इस्तेमाल आप ठीक ढंग से करें तो ऐसी वारदातों से बचा जा सकता है।
Leave a Reply