बिग बॉस—14 : राखी सावंत MBBS की फुल फॉर्म नहीं बता पाईं, रूबीना—अभिनव के भी उड़े होश !

मुंबई। ‘बिग बॉस 14 के घर में रह रहे सभी कंटेस्टेंट इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इन दिनों बिग बॉस के घर में सिंगर से लेकर एक्टर तक नजर आ रहे हैं और सभी अपने-अपने क्षेत्र के माहिर खिलाड़ी हैं। लेकिन, लगता है जीके के मामले में तमाम घरवाले थोड़े कमजोर हैं। दरअसल, बीते एपिसोड में घरवालों के सामने खेल-खेल में एक ऐसा सवाल आ गया जिसका कोई भी जवाब जवाब नहीं दे पाया। ये प्रश्न था एमबीबीएस का फुल फॉर्म, जिसक जवाब कोई भी नहीं दे सका। अपनी अतरंगी बातों से घरवालों और दर्शकों का मनोरंजन करने वाली राखी की तरफ से यह सवाल सामने आया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, राखी राहुल वैद्य और अली गोनी से बात करते हुए आलू के फायदे बता रही होती हैं। इस पर राहुल पूछते हैं कि उन्हें आलू के फायदों के बारे में कैसे पता है। राखी जवाब में कहती हैं कि उन्होंने कनाडा से एमबीबीएस किया है। इस पर राहुल, राखी सावंत से एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछ लेते हैं, जिसका जवाब राखी को नहीं पता होता। इस पर राखी बहाने से किचन एरिया से बाहर निकलती हैं और अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक से जाकर एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछती हैं।

चौंकाने वाली बात ये रहती है कि अभिनव और रुबीना दोनों ही इस सवाल का जवाब देने में दोनों ही फेल हो जाते हैंं। अभिनव एमबीबीएस का फुल फॉर्म बताने की कोशिश करते हैं और राखी जो कुछ भी सुनती हैं, अंदर जाकर राहुल से बताती हैं। जिसे सुनने के बाद राहुल हैरान रह जाते हैं। चैनल की ओर से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी और राहुल के बीच की मजेदार बातचीत दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*