बिग बॉस 18: सलमान खान के शो के सामने हैं रितेश देशमुख का चैलेंज

क्या तोड़ पाएंगे टीआरपी का रिकॉर्ड?

यूनिक समय, नईदिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होने के बाद शो के फैन्स को सलमान खान के बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार था. अब जल्द ये शो शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी टीवी की दुनिया के कई मशहूर चेहरे इस शो में शामिल होने वाले हैं और साथ ही कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी सलमान के शो में एंट्री करने वाले हैं। सलमान खान बिग बॉस 18 के साथ छोटे पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे हैं। 5 अक्टूबर 2024 को उनका ये रियलिटी शो कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा। कई मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि इस साल सलमान खान के सामने कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ और करण जौहर के ‘द ट्रेटर’ का चैलेंज होगा।

लेकिन सच तो ये है कि इस साल सलमान खान के सामने कंगना या करण के शो का नहीं बल्कि रितेश देशमुख के ‘बिग बॉस मराठी’ का सबसे बड़ा चैलेंज होगा। जी हां, दबंग खान की खुद की फ्रेंचाइजी का रीजनल शो इस साल टीआरपी पर धूम मचा रहा है और इस शो में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल जैसे हिंदी इंडस्ट्री के चेहरे शामिल होने की वजह से सिर्फ मराठी ही नहीं बल्कि हिंदी ऑडियंस भी इस शो को फॉलो कर रही हैं। दरअसल बिग बॉस मराठी का 5वां सीजन रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं। बतौर होस्ट ये उनका पहला रियलिटी शो है। रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड के स्टार के इस शो से जुड़ने की वजह से अब तक अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक,

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इस शो में बतौर मेहमान शामिल हुए हैं। टीआरपी चार्ट में कलर्स टीवी का ये शो भी खूब धूम मचा रहा है। इतना ही नहीं फिलहाल मराठी में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी ये शो नंबर वन साबित हो रहा है। इस शो की टीआरपी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ से भी कई गुना ज्यादा है। भले ही बिग बॉस हिंदी के कुछ सीजन ने टीआरपी के कई रिकाड्र्स तोड़ दिए थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से न तो बिग बॉस हिंदी टीआरपी की रिपोर्ट कार्ड पर डिस्टिंक्शन के साथ पास हो पाया, न ही बिग बॉस मराठी। लेकिन रितेश देशमुख के आने से अब बिग बॉस मराठी का ळश्फ 4।4 हो गया है, ऐसे में मेकर्स की सलमान खान के शो से उम्मीदें बढ़ना लाजिमी है।

अगर महाराष्ट्र जैसे एक राज्य में चलने वाला रियलिटी शो नेशनल चैनल पर चल रहे शो को टक्कर दे सकता है तो एक नेशनल शो से अच्छी रेटिंग की उम्मीद करना वाजिब बात है। बिग बॉस का सबसे पहला सीजन अरशद वारसी ने होस्ट किया था। अरशद के बाद अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी भी इस रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं। सलमान ने बिग बॉस के सीजन 4 से इस शो की होस्टिंग शुरू की थी। ये बिग बॉस के साथ उनका 15वां सीजन है।

इस 15 साल के सफर में उन्होंने मेकर्स को कई हिट सीजन दिए हैं, जिन्होंने टीआरपी पर अपना जलवा बिखेरा है। लेकिन ओटीटी के आने के बाद इस शो को जियो सिनेमा पर देखने वालों की तादाद भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो सलमान को बिग बॉस का ब्रांड एम्बेसडर माना जाता है। अब क्या ओटीटी की ऑडियंस को बिग बॉस का ये ब्रांड एम्बेसडर फिर एक बार टीवी की तरफ आकर्षित कर पाएगा या नहीं? ये देखना दिलचस्प होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*