बिहार- महाकुंभ संगम स्नान के लिए 21 से 25 फरवरी तक चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें

संगम स्नान के लिए स्पेशल ट्रेन

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार के समस्तीपुर और मधुबनी क्षेत्रों में महाकुंभ संगम स्नान के लिए यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रही थी, जिसके कारण उन्होंने हंगामा किया और स्टेशन पर तोड़फोड़ की। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 21 से 25 फरवरी तक प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

समस्तीपुर रेल मंडल के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों में रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, दरभंगा, पूर्णिया और सहरसा से प्रयागराज के लिए विभिन्न समयों पर ट्रेनें रवाना होंगी। रक्सौल से पहली ट्रेन शाम 4 बजे, दूसरी रात 8 बजे, और जयनगर से दोपहर 11 बजे और शाम 4.45 बजे की ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलेंगी। वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और महाकुंभ के समापन के मद्देनजर, जयनगर से रोजाना दो विशेष ट्रेनें चलेंगी।

महाकुंभ संगम स्नान के लिए पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन शाम 4.45 बजे रवाना होगी। रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने पहले भारी भीड़ के कारण ट्रेन में जगह नहीं पाई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*