पटना साहिब से शत्रुध्न सिन्हा और बेगूसराय से कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं!

नई दिल्ली। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के प्राप्‍त रुझानों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को जबरदस्‍त बढ़त मिलती दिख रही है जबकि राजद-कांग्रेस गठबंधन बुरी तरह से पिछड़ता दिख रहा है. रुझानों के अनुसार राज्‍य की 40 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 36 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं राजद गठबंधन को केवल 3 सीटों पर बढ़त है।
बिहार का लेनिनग्राद कही जाने वाली बेगूसराय सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह ने सीपीआई उम्‍मीदवार कन्‍हैया कुमार को पीछे छोड़ दिया है. यहां मुकाबला इसलिए हाईप्रोफाइल हो गया था क्‍योंकि कन्‍हैया के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए फिल्‍म जगत की भी कई हस्तियां बेगूसराय पहुंची थीं. इनमें स्‍वरा भास्‍कर, जावेद अख्‍तर और प्रकाश राज भी शामिल रहे।

दूसरी सबसे हॉट सीट पटना साहिब (Patna Sahib) पर भी रुझान बीजेपी के पक्ष में ही दिख रहे हैं. यहां बीजेपी उम्‍मीदवार रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (Shatrughan Sinha) को पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को यकीन था कि इस सीट से उन्‍हें कोई हरा नहीं सकता लेकिन रुझान कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं.

बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र लोक जनशक्‍त‍ि पार्टी के उम्‍मीदवार वीना देवी आगे चल रही हैं. वर्तमान में यह सीट एलजेपी के पास ही है. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वैशाली लोकसभा क्षेत्र से कई बार चुनाव जीत चुके रघुवंश प्रसाद सिंह केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे थे. उन्‍हीं के कार्यकाल में राष्‍ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की शुरूआत हुई थी.

40 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2019) वाले बिहार (Bihar) में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्‍प है. यहां मुख्‍य मुकाबला एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच है. मुकाबला इसलिए भी रोचक हो गया है क्‍योंकि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने इस बार बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस, रालोसपा (RLSP), हम जैसी पार्टियों से हाथ मिलाया है. एनडीए (NDA) की बात करें तो बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा, वहीं उसकी अन्‍य सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Singh) के जेल में होने की वजह से इस बार पार्टी का सारा कार्यभार उनके बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के कंधों पर था. काफी दिनों तक चली माथापच्‍ची के बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ था. राजद खुद 20 सीटों पर चुनाव लड़ी है, वहीं कांग्रेस को महागठबंधन में 9 सीटें मिलीं. चुनाव से पहले एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने वाली उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) रालोसपा ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा है जबकि पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी को महागठबंधन में 3-3 सीटें मिली हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*