बिहार: अग्निपथ की आग और भड़की, लखीमपुर में फूंकी ट्रेन, आरा बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम

पटना। सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ का विरोध बिहार में लगातार जारी है। तीसरे दिन शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। सुबह-सुबह ही अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज हो गया है। आरा और बक्सर में जमकर बवाल कटा है। अग्निपथ योजना के विरोध में बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी पर सुबह पांच बजे ही युवा आ धमके। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर विरोध जताया है। सभी छात्र अभी वहीं डटे हुए हैं। दूसरी तरफ, आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर भी जमकर हंगामा हुआ है। कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग स्टेशनों पर बाधित हो गया है।

लखीसराय में छात्रों का विरोध उग्र हो गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी गई है। पांच बोगियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। मीडिया कर्मियों को भी वीडियो बनाने से रोका जा रहा है। पैसेंजर्स के मोबाइल छीनकर उनके साथ बदसलूकी हुई है। रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी हुई है। खबर मिल रही है कि प्रदर्शनकारी युवाओं ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी छीन लिया है।

इधर, मुंगेर में भी छात्रों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। अभ्यर्थी कृष्ण सेतु पुल पर जमा हो गए हैं और आवागमन रोक दिया है। बड़ी संख्या में युवा नारेबाजी कर रहे हैं। खगड़िया बेगूसराय, भागलपुर और पटना जाने वाली सड़क पर आवागमन भी पूरी तरह बाधित है। भोजपुर के बिहिया स्‍टेशन पर बड़ी संख्या में युवा रेलवे ट्रैक पर जमा होकर आगजनी कर रहे हैं। लखीसराय स्‍टेशन पर भी बवाल मचा हुआ है। नई दिल्‍ली-पटना-राजगीर श्रमजीवी एक्‍सप्रेस ट्रैक क्‍लीयर नहीं होने से स्टेशन पर ही खड़ी है। पटना की तरफ आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हैं।

अग्निपथ स्कीम के विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। युवाओं के साथ शुक्रवार को कई संगठनों ने भी विरोध का ऐलान किया है। इसमें कई विपक्षी पार्टियां भी शामिल हैं। इसे देखते हुए पुलिस मुख्‍यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। जहां ज्यादा बवाल की आशंका है, वहां लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस-प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*