Bihar: पुनौराधाम में जानकी मंदिर का शिलान्यास आज, ‘सीता रसोई’ ने की संतों के लिए विशेष व्यवस्था

पुनौराधाम में जानकी मंदिर का शिलान्यास आज

यूनिक समय, नई दिल्ली। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में आज, 8 अगस्त को जानकी मंदिर के शिलान्यास समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर देशभर से आने वाले संतों के लिए महावीर मंदिर द्वारा संचालित ‘सीता रसोई’ की ओर से निःशुल्क भोजन (प्रसाद) की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, भक्तों के बीच 12 हजार नवैद्यम लड्डू भी वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल ने दी।

संतों के लिए विशेष प्रसाद

सायन कुणाल ने बताया कि जानकी मंदिर के शिलान्यास समारोह में संतों के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया गया है, जिसमें खीर, कचौड़ी, सब्जी, चटनी, रोटी और बिना चीनी की खीर शामिल है। भोजन की यह व्यवस्था महंत कौशल किशोर दास के आवासीय परिसर में की गई है, जहाँ लगभग 1500 से 2000 संतों के आने की संभावना है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़े: – Israel Hamas War: इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को दी मंजूरी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*