Bihar news: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

बस

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार में यात्रियों से भरी एक बस में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया। यह घटना महात्मा गांधी सेतु पुल की बताई जा रही है। बता दें की यात्रियों से भरी बस हाजीपुर से पटना जा रही थी। जिसके बाद महात्मा गांधी सेतु पुल के पास अचानक बस में आग लग गई। आग लगने की वजह से बस में भगदड़ मच गई। इस दौरान यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची किन्तु हादसे में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। फिल्हाल घटनास्थल से किसी जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

यह घटना शनिवार सुबह सवा 11 बजे गांधी महासेतु के पिलर नंबर 14 और 15 नंबर के पास हुई है। जिसके बाद महात्मा गांधी सेतु पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि आग लगने की वजह से रोड पर जाम है। हम सभी रोड क्लियर करने का प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*