Bihar News: बिहार की राजनीति में नया मोड़; लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’

तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी

यूनिक समय, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी  बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में कदम रखा है। उनकी नई पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ है और इसे ‘ब्लैक बोर्ड’ चुनाव चिह्न मिला है। तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के पोस्टर को आधिकारिक ‘X’ हैंडल से साझा किया है।

तेज प्रताप का ऐलान और विजन

पार्टी का पोस्टर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा, “हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।”

पार्टी के पोस्टर पर “जनशक्ति जनता दल, सामाजिक न्याय-सामाजिक हक- संपूर्ण बदलाव। जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज- बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।” का नारा लिखा है। पार्टी से जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।

Nayi Party

पोस्टर पर महापुरुषों को जगह, पिता की अनुपस्थिति

तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी के पोस्टर में पाँच प्रमुख महापुरुषों और नेताओं को शामिल किया है: महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर। गौर करने वाली बात यह है कि तेज प्रताप ने इस पोस्टर में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं दी है।

चुनाव लड़ने का दावा

तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव महुआ विधानसभा सीट से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है और अगर कोई और इस सीट से चुनाव लड़ेगा तो जनता उसे हरा देगी। इससे पहले, तेज प्रताप ने 2015 में महुआ से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने बीते मई महीने में परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया था और उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। यह विवाद तब शुरू हुआ जब तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया था कि वह और अनुष्का पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, जिसके बाद लालू परिवार में विवाद बढ़ गया था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: UP News: गोरखपुर में करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत; ग्रामीणों ने सड़क की जाम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*