
यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। आज जनता दल यूनाईटेड (JDU) के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। इसके साथ ही, यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के रूप में कल शपथ ग्रहण करेंगे।
JDU ने नीतीश कुमार को चुना नेता
मुख्यमंत्री आवास में सुबह 11 बजे शुरू हुई जदयू विधायक दल की बैठक में विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया। जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने इस पर बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता उत्साहित है, और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और अंतिम पसंद नीतीश कुमार ही हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों का फैसला नीतीश कुमार करेंगे।
विधायक मनोरमा देवी ने इस दिन को बिहार के लिए ‘बहुत अच्छा दिन’ बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे।
BJP ने तय किए नेता और उपनेता
इधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों की बैठक भी पार्टी कार्यालय में हुई, जहां बड़े फैसले लिए गए। भाजपा के विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया है। इसका मतलब है कि वह उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) बनेंगे।
वहीं, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। वह भी दूसरे उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन दूसरे डिप्टी सीएम पद के लिए फिलहाल पार्टी के भीतर मंथन जारी है। भाजपा दोनों डिप्टी सीएम का पद अपने पास रखना चाहती है।
इन बैठकों के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी की बैठकों में शामिल होंगे, जिससे अंतिम फैसलों को मजबूती मिलेगी।
NDA की अहम बैठक आज
दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक होगी। इस बैठक में गठबंधन के सभी नव-निर्वाचित विधायक और शीर्ष नेता शामिल होंगे, जिनमें नीतीश कुमार (JDU), चिराग पासवान (LJP-रामविलास),
संतोष सुमन (HAM), उपेंद्र कुशवाहा (RLM), सम्राट चौधरी (BJP), विजय सिन्हा (BJP) आदि शामिल है.
इस बैठक में ही कैबिनेट फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जाएगा। 19 सीट लाने वाली चिराग पासवान की पार्टी एक डिप्टी सीएम समेत तीन मंत्री का पद चाहती है, जिस पर भी बातचीत चल रही है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: पेरेंट्स बनने के एक महीने बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया बेटे के नाम का ऐलान, शेयर की क्यूट झलकियां
Leave a Reply