Bihar News: नीतीश कुमार का बड़ा बयान; अगले 5 साल में बिहार को ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ बनाने की तैयारी

नीतीश कुमार का बड़ा बयान

यूनिक समय, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही बिहार में युवाओं को रोजगार देने और औद्योगिक विकास को रफ्तार देने की अपनी विस्तृत योजना सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि अगले पाँच वर्षों (2025-30) में राज्य में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

रोजगार और न्यू एज इकोनॉमी का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। अगले 5 वर्षों (2025-30) में यह लक्ष्य बढ़ाकर 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का निर्धारित किया गया है।

बिहार को प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित नवाचारों की ‘न्यू एज इकोनॉमी’ (New Age Economy) के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अग्रणी उद्यमियों से सुझाव लिए जाएंगे। बिहार को एक ‘वैश्विक Back-end Hub’ एवं ‘ग्लोबल वर्कप्लेस’ के रूप में विकसित एवं स्थापित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

प्रमुख औद्योगिक एवं तकनीकी पहलें

बिहार में युवाओं की बड़ी भागीदारी को देखते हुए राज्य को पूर्वी भारत के नए टेक्नोलॉजी हब (Technology Hub) के रूप में विकसित करने की योजना है। बिहार में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी व फिनटेक सिटी की स्थापना की जाएगी। नई चीनी मिलों की स्थापना और पुरानी बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने हेतु नीति एवं कार्ययोजना बनाई गई है।

नई तकनीकों का उपयोग कर राज्य को अग्रणी बनाने हेतु बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना की जाएगी। राज्य के सभी प्रमुख शहरों को बेहतर एवं सुंदर बनाने की योजना पर कार्य करने हेतु तैयारी की जा रही है।

क्रियान्वयन और निगरानी

उक्त सभी बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार करने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है। यह समिति राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण (Monitoring) का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि औद्योगिक कॉरिडोर, उच्च गुणवत्ता वाली आधारभूत संरचना, हाई क्वालिटी पावर सप्लाई, जल प्रबंधन एवं कुशल मानव संसाधन अब बिहार में उपलब्ध हैं, जिसके कारण नई सरकार दुगुनी ताकत से राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने हेतु कृतसंकल्पित है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Dehradun News: पुलिस ने अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*