Bihar News: लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पत्थरबाजी; RJD पर लगा हमला करवाने का आरोप

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पत्थरबाजी

यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, गुरुवार को लखीसराय जिले के खोरियारी गांव में बड़ा हंगामा हुआ। यहाँ बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। विजय सिन्हा ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर RJD (राष्ट्रीय जनता दल) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गुंडों ने हमला किया है। उन्होंने चेतावनी दी, “अभी सत्ता में आए नहीं कि गुंडागर्दी शुरू हो गई।”

आरोप है कि RJD समर्थकों ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार को घेर लिया। मतदान के दिन जब सिन्हा खोरियारी गांव पहुँचे, तो उनकी कार को रोक दिया गया, काफिले पर चप्पलें फेंकी गईं, पथराव हुआ और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।

अन्य नेताओं का मतदान और वोटिंग प्रतिशत:

पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (बख्तियारपुर), उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ सहित कई प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दोपहर 1:00 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गोपालगंज (46.73%), लखीसराय (46.37%), और बेगूसराय (46.02%) में उच्च मतदान हुआ।

नेताओं की प्रतिक्रियाएँ:

बख्तियारपुर में वोट डालने के बाद नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मतदान लोकतंत्र में नागरिकों का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है।”

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर में मतदान के बाद कहा, “नीतीश कुमार ने जो काम किया है, वह जारी रहना चाहिए। विकास के लिए वोट करें।”

लखीसराय में मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान की जाँच को ‘वोट चोरी’ रोकने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान में नहीं रहते। न तो बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, न ही यहां शरीयत कानून लागू होगा।”

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: PM मोदी का RJD पर तीखा प्रहार; “जंगलराज में बिहार का विकास ‘निल बटे सन्नाटा’ रहा, 15 साल सिर्फ लूटपाट हुई”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*