
यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार के आरा में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यापारी समुदाय इस वारदात से हैरान है। इस घटना से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई, जहां 6 से 7 बदमाशों ने शोरूम में घुसकर गहने और नकदी लूट ली। इन बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक शोरूम में लूटपाट की और वहां मौजूद गनमैन की बंदूक भी छीन ली। यह वारदात इतनी चुपके से हुई कि बाहर किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी।
लूट के बाद सभी लुटेरे पैदल ही फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भारी संख्या में पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे। हालांकि, पुलिस ने पीछा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पैर में गोली मारी गई। गिरफ्तार बदमाश घायल अवस्था में थे और छपरा के डोरीगंज की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने लूट के झोले में से कुछ गहने बरामद किए हैं, लेकिन चार बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस अब इन चारों की तलाश कर रही है। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कहा कि लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है और बाकी बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इस लूट को एक बड़ी चूक मानते हुए कार्यवाही की बात की है। बताया जा रहा है कि इस लूट में करीब दो करोड़ रुपए के गहनों की चोरी हुई है।
घटना के बाद व्यापारी समुदाय में दहशत का माहौल है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Leave a Reply