बिहार: मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर पर बवाल, युवाओं ने ट्रेने रोकी-आगजनी के साथ की तोड़फोड़

पटना (बिहार)। केंद्र सरकार ने कल देश में नौकरियों को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी। 14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए अग्निपथ स्‍कीम का ऐलान किया है। जिसके तहत अब युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्‍त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जाएगा। सरकार की इस योजना से युवाओं में खुशी की लहर है। लेकिन बिहार में मोदी सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर बवाल मच गया है। राज्य के कई जगहों पर युवाओं ने ट्रेन रोककर हंगामा करते हुए पथराव किया।

दरअसल, मोदी सरकार की अग्निपथ योजाना का बक्सर में युवाओं ने जमकर हंगामा किया।वहीं, मुजफ्फरपुर में भी सड़कों पर युवाओं ने बवाल काटा। कई जिलों में चक्काजाम भी किया गया है। इतना ही नहीं कई जगह तो हाईवे जाम कर दिए हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने आगजनी कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और जीआपरी ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन छात्र फिलहाल अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

नाराज छात्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना में हमें सिर्फ चार साल तक नौकरी पर रखा जाएगा। लेकिन चार साल बाद हमे रिटायर कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद हम कहां जाएंगे। माना कि सरकार हमें 11 लाख रुपए देगी, लेकिन वह यह भी गांरटी दें कि उसके बाद भी हमें कहीं पर नौकरी पर रखा जाए। क्या इसके लिए सरकार के पास कोई स्कीम नहीं है। 4 साल बात तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं होगा।

बता दें की मोदी सरकार की इस योजना के तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे मिलेंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार भी रहेंगे। इस योजना का ऐलान करते हुए कहा गया कि सरकार ने सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए यह फैसला किया है। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं की भर्ती होगी। इनकी उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*