बीजेपी ने शिवसेना की शर्तों पर भरी हामी, इन मंत्रालयों की कुर्बानी देने को तैयार बीजेपी

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे शिवसेना की खुशी बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि बीजेपी  ने शिवसेना की कुछ शर्तों को मानने के लिए हामी भर दी है। बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के लिए कई मंत्रालय कुर्बान करने को तैयार हो गई है। इसी संबंध मे आज दिल्ली मे सीएम देवेंद्र फड़नवीस  और गृहमंत्री अमित शाह  के साथ ही कई नेता मुलाक़ात करने वाले हैं।

इन मंत्रालयों की कुर्बानी देने को तैयार बीजेपी

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में वित्त और राजस्व मंत्रालय शिवसेना को देने को तैयार हो गई है। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि बीजेपी शिवसेना से डर गई है। उसे लग रहा है जैसे सीएम पद की चाहत में वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ न मिला लें। आज होने वाली मुलाक़ात में शाह और फडणवीस महाराष्ट्र के गतिरोध को कम करने के लिए रणनीति बनाने वाले हैं। वहीं ऐसे ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार  भी कांग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर शिवसेना से गठबंधन के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

शिवसेना के सामने झुकी बीजेपी!

महाराष्ट्र से सियासी गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि शिवसेना की जिद के आगे भाजपा ने अपने घुटने टेक दिये हैं! इसीलिए धीरे-धीरे उसकी शर्तों पर हामी भर रही है। अब बीजेपी ने शिवसेना के सामने सरकार बनाने के लिए कई विकल्प रखे हैं। पहले विकल्प के मुताबिक बीजेपी शिवसेना को राजस्व और वित्त या फिर राजस्व और लोक निर्माण विभाग का मंत्रालय दे सकती है। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि सत्ता बचाने के लिए बीजेपी मुख्यमंत्री पद का भी त्याग दे सकती है। बीजेपी के पास मंत्रालय को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं बचता है। इसलिए राज्य में सरकार गठन पर ब्रेक लग गया है। इधर इस बार शिवसेना बीजेपी के साथ सख्त मोल भाव कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*