नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सत्ता में लड़ाई के बीच अब बीजेपी (BJP) ने शिवसेना को आखिरी प्रस्ताव भेजा है। जिसमें बीजेपी ने शिवसेना को 16 मंत्री पद देने की बात कही है लेकिन इस आखिरी प्रस्ताव में भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से कोई समझौता नहीं किया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के पास बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने का यह आखिरी मौका है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आखिरी समझौता फडणवीस ने अमित शाह से मिलने के बाद दिया है।
उसमें ये मंत्रालय नहीं शामिल
बताया गया है कि जिन मंत्रालय को बीजेपी (BJP) ने शिवसेना को दिया है उसमें गृह, वित्त, नगर विकास और राजस्व मंत्रालय नहीं शामिल है। कहा जा रहा है कि शिवसेना के ज्यादा जोर दिए जाने पर भाजपा राजस्व विभाग को शिवसेना को दे सकती है।
यह है अंतिम मौका
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शिवसेना के पास यह बीजेपी सरकार में आने के लिए अंतिम मौका है। भाजपा ने पिछले मौके की तुलना में इस बार इसे बढ़ा कर 13 मंत्री पद से 16 कर दिया है लेकिन यह सब तभी मुमकिन है जब शिवसेना मुख्यमंत्री पद की जिद छोड़ दे।
फजणवीस के संपर्क में हैं 25 विधायक
इसके अलावा निर्दलीय विधायक रवि राणा ने अपनी पत्नी के साथ राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कहा कि शिवसेना के 25 विधायक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के संपर्क में हैं इसलिए मुख्यमंत्री तो फडणवीस ही बनेगे।
Leave a Reply