डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब इनेलो ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है जिसमें राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बुलाया गया था।इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चुनावों के अंदर अच्छा प्रदशन न होने पर चर्चा हुई ।
उन्होंने कहा कि इनेलो के वर्कर निराश न हों। कांग्रेस को सीट भले ही 31 मिली मगर वह भी ज्यादा हैं। बिना संगठन के कांग्रेस की इतनी सीट इसलिए मिली कि भजपा के खिलाफ रोष था।
अभय ने कहा कि हमने 5 साल हर मुद्दे पर संघर्ष किया।भजपा का वोट प्रतिशत 25 प्रतिशत लोकसभा से कम हुए। उनेहोंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है की विभाग भी मांगे जा रहे हैं यह स्वार्थ के गठबंधन जल्दी टूटेगा। अभय ने कहा कि यह गठबंधन चन्द महीनों का मेहमान है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो को एक सीट मिली है। अभय चौटाला चौटाला ने ऐलनाबाद से जीत दर्ज की है।
Leave a Reply