
यूनिक समय, नई दिल्ली। बीजेपी नेता नवनीत रवि राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है। राणा को अलग-अलग पाकिस्तानी नंबरों से कॉल आए, जिनमें उन्हें भद्दी गालियों के साथ धमकाया गया। कॉल करने वाले ने कहा, “हिंदू शेरनी, तू अब कुछ ही दिनों की मेहमान है। न सिंदूर बचेगा, न उसे लगाने वाली।” इस मामले की शिकायत नवनीत राणा ने मुंबई के खार पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें सोशल मीडिया और कॉल्स के ज़रिए डराने की कोशिश की गई थी। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नवनीत राणा ने कई तीखे बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, “सिंदूर का बदला सिंदूर से। जय हिंद, जय भारत।”
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई कर उन्हें तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया।
राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो नवनीत राणा 2019 में अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद बनी थीं। 2024 के आम चुनाव में बीजेपी ने उन्हें फिर से अमरावती से टिकट दिया, लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखड़े से हार का सामना करना पड़ा।
Leave a Reply