जौनपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर BJP नेता ने CM योगी को भेजा पत्र

जौनपुर

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का नाम बदलने को लेकर एक नई पहल सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शम्सी आजाद उर्फ कौसर मेहदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जिले का नाम बदलने की अपील की है। अपने पत्र में उन्होंने जिले के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का हवाला देते हुए इसे ‘माता रेणुका’, ‘महर्षि जमदग्नि’ या ‘महर्षि दधीचि’ के नाम पर रखने का सुझाव दिया है।

शम्सी आजाद ने पत्र में लिखा कि जौनपुर का प्राचीन नाम ‘पवनपुर’ था, जिसे दिल्ली सल्तनत के शासक मोहम्मद तुगलक के नाम पर ‘जौनपुर’ कर दिया गया। उनका दावा है कि यह क्षेत्र ऋषि परंपरा से जुड़ा हुआ है और इसे भगवान परशुराम की कर्मभूमि माना जाता है। उन्होंने बताया कि जिले का जमैथा गांव भगवान परशुराम और उनके पिता महर्षि जमदग्नि की तपस्थली रहा है, और कभी इसे ‘जमदग्निपुरम्’ भी कहा जाता था।

उन्होंने आगे लिखा कि इस क्षेत्र का संबंध महर्षि दधीचि से भी है, जिनकी अस्थिदान की गाथा भारतीय पुराणों में अमर है। आज भी दधीचि कुंड श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है।

बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जौनपुर की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को सम्मान देते हुए इसका नाम बदलकर किसी ऋषि या देवी के नाम पर रखा जाए।

हालांकि अभी सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मुद्दा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*