मैसूरु. कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के लिए किरकिरी का सबब बना ऑडियो पार्टी के ही नेताओं ने लीक कर दिया हो। आवास मंत्री वी.सोमण्णा ने तो यही आशंका जताई है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के ऑडियो लीक मामले में पार्टी के ही कुछ नेता शामिल हो सकते हैं।
सोमण्णा ने यहां कहा कि येडियूरप्पा ने एक संवेदनशील राजनेता होने के कारण त्यागपत्र देने वाले 17 विधायकों का दर्द उजागर किया है और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा है। लेकिन कांग्रेस तथा जनता दल (एस) उनके बयान की आड़ में अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताई कि इस ऑडियो लीक में पार्टी के ही कुछ लोग शामलि हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी आलाकमान कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि यडियूरप्पा के इस बयान का विपक्ष की ओर से अपने राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या केवल कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को खुश करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री यडियूरप्पा के त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यडियूरप्पा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने के बदले सिद्धरामय्या को पहले अपने गिरहबान में झांकना होगा।
Leave a Reply