BJP ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर TMC पर लगाए गंभीर आरोप

TMC

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हालिया हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने कहा कि हिंसा के दौरान हिंदू समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाया गया और राज्य सरकार इस पर मूकदर्शक बनी रही।

यह हिंसा वक्फ कानून को लेकर हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़क उठी थी। इस मामले की जांच के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के आसपास हिंसा भड़कने की शुरुआत हुई, जो स्थानीय पार्षद महबूब आलम के निर्देश पर हुई बताई गई है। आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “TMC और उसके सहयोगी खुद को धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक बताते हैं, लेकिन इस घटना ने उनके असली चेहरे को उजागर कर दिया है। जो लोग हमेशा कहते हैं कि आतंकियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, वे इस बार हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा पर चुप क्यों हैं?”

सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी ने शुरू में इस हिंसा को बाहरी तत्वों की साजिश बताने की कोशिश की थी, लेकिन रिपोर्ट में खुद पार्टी से जुड़े नेता और विधायक का नाम सामने आया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस हिंसा में 113 घरों को नुकसान पहुंचा और कई परिवारों को पलायन करना पड़ा। जब पीड़ितों ने मदद की अपील की, तब पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया।

बीजेपी ने इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और टीएमसी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*